भरतपुर 10 नवंबर
नदबई के राजकीय अम्बेडकर EWS छात्र छात्रावास में आवेदन हुए शुरू
छात्रावास में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र जो नदबई मुख्यालय पर संचालित विद्यालय में कक्षा 6 से12 में अध्ययनरत हो तथा छात्र के मूल निवास की दूरी नदबई मुख्यालय से 5 किमी या अधिक हो
नदबई.मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार की बजट घोषणा 2024-25 की अनुपालना में नदबई मुख्यालय पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा राजकीय अम्बेडकर EWS बालक छात्रावास का संचालन दिनांक 08.11.2024 से किया जा रहा है। छात्रावास में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र जो नदबई मुख्यालय पर संचालित विद्यालय में कक्षा 6 से12 में अध्ययनरत हैं तथा छात्र के मूल निवास की दूरी नदबई मुख्यालय से 5 किमी या अधिक हो. वे विभागीय पोर्टल http:/sjms.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक श्री मनोज शर्मा द्वारा बताया गया कि छात्रावास में आवास करने वाले छात्रों को निशुल्क आवास के साथ ही भोजन, स्कूल यूनिफार्म तथा दैनिक उपभोग की समस्त वस्तुएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।।
भरतपुर से हेमंत दुबे