लखनपुर नायब तहसीलदार दीपा यादव के नेतृत्व में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

भरतपुर 12 नवंबर

लखनपुर नायब तहसीलदार दीपा यादव के नेतृत्व में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

50 साल पुराने अतिक्रमण पर प्रशासन ने चलाया पीला पंजा, नगला मिर्चुआ से शाहपुर के आम रास्ते के अतिक्रमण हटाकर खोला रास्ता

 

भरतपुर .जिले के लखनपुर के गांव नगला मिर्चुआ से शाहपुर जाने वाले रास्ते पर विगत 50 वर्षों से अतिक्रमियों द्वारा कर रखे अतिक्रमण पर नायब तहसीलदार दीपा यादव के नेतृत्व में मंगलवार को पीला पंजा चलाकर हटवाया गया। लखनपुर नायब तहसीलदार दीपा यादव के अनुसार, नगला मिर्चुआ से शाहपुर को जोड़ने वाला यह रास्ता, जो खसरा नंबर 352 के अंतर्गत आता है, जहां गांव के कुछ अतिक्रमी हरचंदी पुत्र छोट्या, रमेश बाबू पुत्र रामशरण और अन्य सहखातेदारों ने 50 वर्षों से कब्जा जमा रखा था। इस अतिक्रमण के चलते इस मार्ग का उपयोग आम जनता नहीं कर पा रही थी। नायब तहसीलदार दीपा यादव ने बताया कि, टीम गठित की गई और रास्ते को साफ करने का निर्देश दिया। मौके पर पहुंची टीम ने जेसीबी मशीन की सहायता से अतिक्रमण हटवाया। इस कार्रवाई से क्षेत्र के ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि इस मार्ग का उपयोग गांव के लोगों को अपने दैनिक आवागमन के लिए आवश्यक था। ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार दीपा यादव और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सतीश जहांगीरपुर, लक्ष्मण प्रसाद शर्मा, अजय करही, मनोज अंबेश, वर्षा नागर, करुणा तिवारी सहित राजस्व विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।।

भरतपुर से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!