आज कंचनपुर में डांस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन राजेश साव

जिला ब्यूरो महासमुन्द
खगेश साहू

आज कंचनपुर में डांस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन राजेश साव

महासमुंद जिला के पिथौरा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम कंचनपुर में श्री राधा कृष्ण रास पूर्णिमा के आयोजन पर 14/ 11 / 2024 को डांस प्रतियोगिता का होगा भव्य आयोजन जनपद पंचायत पिथौरा सरपंच संघ के सचिव राजेश साव ने जानकारी देते हुए कहा कंचनपुर में रास पूर्णिमा के शुभ अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष अभी प्रति रात रंगारंग कार्यक्रम गम्मत डांस छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है आज डांस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन होने जा रहा है जिसमें बिलासपुर रायपुर महासमुंद उड़ीसा के कई डांसर भाई बहनों का आगमन होगा हजारों की संख्या में उमड़ते भीड़ देखने को मिलेगा एवं 15 तारीख को 1 काका भतीजा नाच पार्टी सरायपाली (कोमाखान) 2 गवई के हीरा छत्तीसगढ़ी नाच पार्टी जेवरा जिला महासमुंद का रात्रि में कार्यक्रम होगा , तथा तरह-तरह के खेल खिलौने मिठाइयां का दुकान आइसक्रीम चार्ट गुपचुप कई दुकनिया लगे होते हैं कंचनपुर ग्राम वासियों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण छुवालीपतेरा , मोहगांव , पंडरीपानी ,पेंड्रारावन ,भगत देवी ,साकरा , बसना आदि के ग्रामीणों को भी इस कार्यक्रम का बहुत बेसब्री से इंतजार रहता है , राष्ट्र पूर्णिमा के आयोजन पर श्री राधा कृष्ण जी का मूर्ति स्थापना कर सुबह 7:00 बजे एवं शाम 7:00 बजे पूजा अर्चना में काफी लोगों का भीड़ लगा रहता है यहां ग्रामीण में काफी उत्साह देखने को मिलता है कार्यक्रम को सफल बनाने में यहां के ग्रामीण महीनो भर से इस कार्यक्रम का तैयारी में समस्त ग्रामीण लगे रहते हैं घर की साफ सफाई रोड की साफ सफाई एवं नए-नए कपड़े की खरीदारी गांव में शांति बनाए रखने के लिए समितियो का बैठक रखा जाता है गांव प्रमुख त्रिलोचन पटेल ,पुनीत लाल साहू, हेमकुमार पटेल कोटवार रोहित चौहान सरपंच राजेश साव , काशीनाथ पटेल ,पंच तेजराम पटेल ,श्रवण पटेल बंशीधर पटेल, मोहन पटेल फागुलाल रात्रे ,खगेश्वर पटेल सागर चंद पटेल ,केतन पटेल ,गोभीर पटेल ,वीरेंद्र सिदार , मुन्ना पटेल, रनजीलाल पटेल ,वेदराम पटेल, हरिश्चंद्र पटेल हेमराज सिदार ,गिरधर पटेल मनीष सिदार ,सुमित पटेल दिनेश पटेल ,हरीश पटेल फगुलाल पटेल ,बिंदा पटेल सेतराम पटेल ,रोहन लाल पटेल, सहित समस्त ग्राम वासियों का विशेष योगदान रहता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!