भरतपुर 14 नवंबर
आगरा के एक होटल में संदिग्ध हालत में मिला डॉक्टर का शव
भरतपुर. शहर के सेवर रोड स्थित एसआर हॉस्पीटल के संचालक डॉ. राजकुमार चौधरी का मंगलवार की रात निधन हो गया। उनका शव उत्तरप्रदेश मे आगरा के एक होटल में संदिग्ध हालत में मिला। पुलिस ने होटल के कमरे का दरवाजा तोड़कर उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद बुधवार को परिजनों को सौंप दिया। भरतपुर के अनाह गेट श्मशान में उनका अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी के मुताबिक डाॅ. राजकुमार चौधरी मंगलवार को दोपहर अपनी कार से आगरा पहुंचे। जहां वे एक होटल में रुके। उनके हाथ में मीकेज लगा हुआ था, बेड पर पास ही में कुछ इंजक्शन व दवाएं भी पड़ी थीं, ऐसा लग रहा था कि उन्होंने कोई ट्रीटमेँट लिया है। वे जब देर शाम तक नहीं लौटे तो उनके परिजनों ने उन्हें फोन लगाया, कॉल नहीं उठने पर परिजन थाना अटल बंध पुलिस पहुंचे, और पुलिस को उनके लापता होने की जानकारी दी, जिस पर पुलिस ने उनके मोबाइल की लॉकेशन देखी तो वह आगरा के एक होटल में निकली। तब परिजन उस लोकेशन पर पहुंचे और वहां आगरा पुलिस की मदद ली। जिस पर आगरा पुलिस के सहयोग से वे उन्हें होटल से एक हॉस्पीटल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि डॉ. राजकुमार की पत्नी सीमा चौधरी भी डॉक्टर हैं, जो एसआर हॉस्पीटल को संभालती हैं। फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उनकी मौत कैसे हुई।प्रथम दृष्टया मामले को लेकर आत्महत्या का सन्देह व्यक्त किया जा रहा है।।
भरतपुर से हेमंत दुबे