राजाखेड़ा जनसुनवाई व दिव्यांग कैंप में ग्राम वासियों ने रास्ता खुलवाने बाबत सौपा ज्ञापन, जिला कलेक्टर श्री निधि बीटी ने जनसुनवाई एवं दिव्यांग कैंप का किया निरीक्षण।
राजाखेड़ां /राजाखेड़ा वार्ड नंबर 5 गंगोलिया पुरा के निवासी जैन एवं अन्य लोगों ने राजाखेड़ा पंचायत समिति में आकर के जनसुनवाई कैंप में एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि पटवार हलका जरिहा नंबर एक राजाखेड़ा में मंदिर सोमनाथ राजाखेड़ा से प्राचीन मंदिर सिद्ध बाबा तक राजस्व रिकॉर्ड जरिया नंबर 1 में खसरा नंबर 395 के अंदर रकवा0.2656 गैर मुमकिन है रास्ता है एवं खसरा नंबर 407 जो की मंदिर से आगे रास्ता है वहां पर गुफा बनी हुई है जिसका रखवा 0.0126 राज्य सरकार दर्ज है। जिस रास्ता पर नगर पालिका द्वारा सड़क निर्माण के लिए मर्म पड़ी हुई है जिस पर सभी लोगों का आना जाना है जिस मार्ग को रामनिवास पुत्र भनतसिंह लाल सिंह मोनू सोनू पुत्र रामनिवास भगवान सिंह पुत्र भनत सिंह ठाकुर निवासी गंगोलियापुरा तहसील राजाखेड़ा ने प्राचीन मंदिर सिद्ध बाबा के मार्ग को जबरदस्ती अतिक्रमण करके सड़क काटकर तथा नाजायज तौर से सामान रखकर रास्ते को क्षतिग्रस्त कर बंद कर रखा है। जिससे आबागमन में अवरुद्ध पैदा हो रहा है। निकलने वाले लोगों के साथ अभद्र व्यवहार तथा गाली गलौज करते हैं लोगों का जीना हराम कर रखा है। जो मार्ग घेर रखा है वह सार्वजनिक मार्ग है जिसे कानूनन खाली कराया जाना नितांत आवश्यक है। ग्रामीणों ने गुफा मंदिर के पुजारी बाबा हीरा दास के नेतृत्व में यह ज्ञापन पंचायत समिति के वीसी रूम मे जाकर जनसुनवाई कैंप के अंदर सौपा है जिसमें बाबा हीरा दास, बाबा चरण दास ,, वह ग्रामीण,रामचंद्र साधुराम वीर सिंह भगवान दास सर्वनाम सिंह ठाकुरदास विमान सिंह सादम सिंह अजय नारायण कुमर सेन महावीर सिंह दिलीप सिंह चरण सिंह जितेंद्र सिंह पूरन सिंह पुष्पेंद्र सिंह राहुल सिंह रामबरन मानसिंह मुरारी लाल राधेश्याम नरोत्तम सिंह लायक सिंह रघुवीर सिंह उम्मेद सिंह दिलीप रमेश सतीश विजेंद्र वीर नारायण मोहन सिंह आदि अन्य लोग शामिल थे
इसी तरह की एक रिपोर्ट थाने में लिखित तैहरीर दी गई है। जिसमें सभी ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से रास्ता को अतिक्रमण मुक्त करने की लेकर गुहार लगाई है ।अब देखना यह है कि प्रशासन ग्रामीणों की रास्ता खुलवाने में सक्षम हो पाता है या नहीं
राजाखेड़ा पंचायत समिति मैं जनसुनवाई के दौहरान अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश- जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी
राजाखेड़ा पंचायत समिति में जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर ने अधिकारी कर्मचारियों के लिए बैठक जिसमें फरियादियों की फरियाद सुनकर कर्मचारियों को सख्त कार्य करने को निर्देश किया गया पंचायत समिति परिसर मैं दिव्यांग शिविर का भी निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ज्यादातर जिले में निरीक्षण करते नजर आते रहते हैं उनकी आमजनमें प्रशंशा करते नजर आते रहते हैं।संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा