चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
प्राथमिक शाला करूमौहा में बाल दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया
करूमौहा//हुमना पीपल टू पीपल इंडिया द्वारा बच्चों की शिक्षा में गुणवत्ता लाने और सीखने में वृद्धि हेतु कदम प्लस कार्यक्रम कोरबा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय में सहयोग किया जा रहा है इसी के अंतर्गत आज प्राथमिक शाला करूमौहा में बाल दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को चित्रकला गतिविधि कराते हुए बाल दिवस की थीम “हर बच्चे के लिए, हर अधिकार” , इसमें बच्चों के आवश्यक अधिकार के महत्व को प्रदर्शित किया गया जिसमें शिक्षा, पर्याप्त भोजन, आवास, स्वच्छता और शोषण से सुरक्षा तक पहुंच शामिल है। तत्पश्चात कार्यक्रम में बच्चों द्वारा अलग-अलग प्रकार के व्यंजन बनाकर फूड स्टॉल लगाया गया। सभी बच्चों द्वारा व्यंजन खरीद कर इसका आनंद लिये। कार्यक्रम में हुमना से सुमित यादव, राम कुमार कंवर, कुसुम तिग्गा शिक्षिका मधु कंवर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण सदस्य गण शामिल रहे।