, राजाखेड़ा पंच पटेलों द्वारा धार्मिक स्थलों के मध्य आ रहे रास्ते के विवाद को आपसी सहमति से निपटने का किया प्रयास। —-–
राजाखेड़ा- नगरपालिका राजा खेड़ा के कस्बा जरिया नंबर एक में स्थित वर्षों पुराने प्राचीन सोमनाथ मंदिर एवं सिद्ध बाबा की गुफा के मध्य संचालित रास्ते का विवाद कुछ माह से स्थानीय लोगों के बीच बना हुआ था हालात यहां तक उत्पन्न हो गए थे कि दोनों पक्षों के मध्य गंभीर शांति भंग होने की संभावना पैदा हो गई थी किंतु गांव गढ़ी अआच्छे लाल एवं गांव सोमली के पंच पटेलों ने कानून सलाह के लिए कानून विधि अश्विनी कुमार जैन एडवोकेट इस्लाम खान एडवोकेट रविंद्र सिंह (बबलू)चौहान एडवोकेट बुलाकर दोनों पक्षों की पंचायत सिद्ध बाबा की गुफा पर आयोजित की गई दोनों पक्षों को शांतिपूर्वक समझाएं कि आम रास्ते के उपयोग -उपभोग का आम लोगों को सुखाधिकार का अधिकार प्राप्त हैं। इसे किसी भी प्रकार से अबरुद्ध या रोक नहीं जा सकता वैसे भी यह मार्ग दोनों धार्मिक स्थलो के लिए आता -जाता है। इसलिए दोनों पक्ष अपनी अपनी राजा मंदी से धार्मिक स्थलों पर आने जाने वाले मार्ग को बिना किसी रूकावट के चालू रखें । जिस पर दोनों पक्षों ने कुछ दिन का समय मांगा।पंच पटेलों में नागर सरपंच उम्मेद सिंह पूर्व सरपंच प्रेम सिंह जी पूर्व सरपंच पदम सिंह जी एवं गढीआछेलाल,सोमली के पंच पटेल यशपाल सिंह, दिमान सिंह, शिवसिंह, विजय सिंह, ब्रह्मलाल, बनिया, मुरारी, बंटी, नरोत्तम, पुष्पेंद्र करुआ ,लज्जाराम, रामहित, दिलीप खन्ना सोमनाथ मंदिर एवं सिद्ध बाबा गुफा के महंत पुजारी हीरा दास चरण दास मेढू बाबा आज लोग उपस्थित रहे। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा