राजाखेड़ा क्षेत्र में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मृतक के पिता ने कराया दहेज हत्या का मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
राजाखेड़ा —— राजाखेडा क्षेत्र के सिंघावली कला पंचायत के बागर ग्राम में एक विवाहित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिनके परिजनों के द्वारा राजाखेड़ा थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया गया है मृतका के पिता साहब सिंह पुत्र राम प्रकाश जाति ठाकुर निवासी देवखेड़ा ने थाने में एक लिखित तहरीर दी है जिसमें बताया है कि मेरी लड़की किरण की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व विनोद पुत्र नत्थी लाल जाति ठाकुर निवासी ग्राम बागर के साथ हुई थी शादी के दो-चार माह बाद ही लड़की का पति विनोद जेठ होतम सिंह व जेठानी परेशान करने लगे घर से निकालने की धमकी देते कहते कि अपने बाप से रुपए लाकर के दे वरना जान से मार देंगे हमें तेरी कोई जरूरत नहीं है हमने कई बार उनको समझाया कहन सुनन की मगर फिर भी लड़की को परेशान करना मारपीट करते कल रात को लड़की का फोन आया था कि पापा मुझे यहां से ले जाओ मेरी मार पीटकर रहे हैं गालियां दे रहे हैं वरना यह मुझे जान से मार देंगे जब हम आज सुबह बागर गांव में पहुंचे तो हमारी लड़की मरी हुई चारपाई पर मिली तथा घर वाले सभी घर की कुंडी लगाकर भाग गए घर छोड़कर मृतका के पिता साहब सिंह पुत्र राम प्रकाश के द्वारा थाने में लिखित दी गई तहरीर के आधार पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाकर मृतका के पोस्टमार्टम के बाद शव ससुराल वालों को सुपर्द किया गया जहां मृतका के ससुराल वालों ने अपने गांव बागर ले जाकर दाह संस्कार कर दिया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा