एग्रीस्टैक के तहत कृषक पंजीकरण अभियान 25 नवंबर से 31 दिसंबर तक
पंजीकरण के लिए शिविरों का किया जाएगा आयोजन
देवरिया(सू0वि0) 19 नवंबर।
उप निदेशक कृषि श्री सुभाष मौर्य ने आज जानकारी देते हुए बताया कि एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर) के तहत कृषक पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। इस पंजीकरण के लिए 25 नवंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक ग्राम सभा/पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर कृषि विभाग, राजस्व विभाग, पंचायत विभाग, गन्ना विभाग, उद्यान विभाग, ग्राम विकास विभाग, सहज जनसेवा केंद्र के प्रभारी, बीसी सखी और कृषि सखियों की सहभागिता से चलाए जाएंगे।
उप निदेशक कृषि ने बताया कि सभी राजस्व खाताधारकों को 25 नवंबर से 31 दिसंबर तक आयोजित किए जा रहे इन शिविरों में आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अपना पंजीकरण कराना होगा। आवश्यक दस्तावेजों में खतौनी, आधार कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर शामिल हैं, ताकि ओटीपी के माध्यम से पंजीकरण किया जा सके।
यदि कृषक पंजीकरण नहीं कराया जाता है, तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दिसम्बर 2024 के बाद अगली किस्त रोक दी जा सकती है। इसके अलावा, कृषि विभाग द्वारा दी जाने वाली बीज, खाद, कृषि यंत्रों पर अनुदान, राजस्व विभाग द्वारा कृषक दुर्घटना बीमा, प्राकृतिक आपदाओं के तहत सुखा/बाढ़ राहत अनुदान, गन्ना विभाग द्वारा सट्टा अनुदान, और अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त करने में कठिनाई हो सकती है।
उन्होंने सभी राजस्व खाताधारकों से अपील की कि वे समय रहते पंजीकरण कराकर सरकारी योजनाओं और अनुदानों का लाभ उठाएं। यदि किसी कृषक के पास एक से अधिक ग्राम सभा या जनपद का खाता है, तो संबंधित ग्राम सभा में जाकर पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।
प्रचारित-प्रसारित द्वारा: सूचना विभाग, देवरिया