भरतपुर 19 नवंबर
नदबई में दो अलग-अलग ट्रांसफॉर्मरों से लाखों के विद्युत उपकरण व तेल चोरी
विद्युत विभाग नदबई के कनिष्ठ अभियंता धर्मवीर सिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कराया मामला दर्ज
भरतपुर . जिले के कस्बा नदबई सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार रूप से घटित हो रहीं चोरी की वारदातों के बीच शीतकाल शुरू होते ही चोरों ने एक बार फिर से विद्युत ट्रांसफार्मरों को निशाना बनाते हुए ट्रांसफार्मरों से तेल सहित कई कीमती विद्युत उपकरण चोरी कर विभाग को लाखों रुपए का चूना लगाया गया है। घटना के बाद बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता धर्मवीर सिंह जाटव द्वारा नदबई थाने में मामला दर्ज कराते हुए बताया गया है कि, 10 नवंबर की रात को नगर रोड से बीनोदेवी के ट्रांसफार्मर से अज्ञात चोर ट्रान्सफार्मर की कोर व तेल व ट्रान्सफार्मर की बॉडी चोरी कर ले गए। जिससे निगम को 49896.81 रुपए का नुकसान हुआ है। इसी तरह 18 अक्टूबर की रात को ग्राम पंचायत तलछेरा के सरपंच के ट्रान्सफार्मर की कोर व तेल अज्ञात चोरो चोरी कर ले गए। जिससे निगम को 84909.89 का नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।
भरतपुर नदबई से हेमंत दुबे