धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के नेतृत्व में पिछले एक माह में धौलपुर पुलिस ने अवैध कार्यों की गतिविधियों रोकथाम इनामी बदमाशों की धरपकड़ में लगातार की गई कार्रवाई।
जुआ सट्टा के खिलाफ कार्रवाई कर 236 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 545260 जुआ सट्टा राशि की जप्त। पिछले एक माह में अवैध हथियारों की धर पकड़ में जिला पुलिस ने 16 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए 16 अवैध हथियार में 16 कारतूस किए जप्त। पिछले एक माह में इनामी बदमाशों की धर पकड़ अभियान में चार इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार पिछले आठ माह में 122 इनामी बदमाश किए गए गिरफ्तार। अवैध मादक पदार्थों की धर पकड़ में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 किलो 955 ग्राम अवैध गांजा किया गया जप्त। पिछले एक माह में जिले में अवैध खनन निर्गमन भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 19 प्रकरण दर्ज कर 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 21 वाहनों से करीब 128 टन अवैध बजरी एवं पत्थर को किया जप्त। पिछले एक माह में जिले में अवैध शराब की धर पकड़ अभियान में 34 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए 6127 अवैध देशी शराब के पव्वै 338 बियर की बोतल 620 अंग्रेजी शराब के पव्वै 32 लीटर हथकड शराब की जप्त। साइबर फ्रॉड के नेटवर्क के मुख्य मास्टरमाइंड देवराज को गिरफ्तार कर उसे साइबर् ठगी की 95000 की राशि बरामद की। धौलपुर पुलिस द्वारा हनी ट्रैप के मामले में दो महिलाओं एवं एक पुरुष आरोपी को गिरफ्तार कर 12 लाख 50000 की राशि जप्त की। पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा द्वारा पुलिस अधिकारियों जवानों एवं कार्मिकों में ड्यूटी के दौरान मानसिक तनाव को कम करने खेलों के प्रति रुझान स्वास्थ्यवर्धक गतिविधियों को बढ़ाने के उद्देश्य से धौलपुर पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता 2024 का आयोजन करवाया गया। पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा द्वारा पुलिस शहीद दिवस के मौके पर धौलपुर पुलिस के वीर शहीदों के बलिदान को अविस्मरणीय रखने के उद्देश्य से कार्यालय पुलिस अधीक्षक के मुख्य हाल में उनके फोटो लगवाएं। पुलिस महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज, भरतपुर द्वारा पुलिस के वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में धौलपुर पुलिस की थपथपाई पीठ निरीक्षण के दौरान साफ सफाई पाई गई उच्च श्रेणी की। धौलपुर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा की पुलिस टीम धौलपुर जिले में लगातार सराहनीय कार्य करते हुए नजर आ रही है धौलपुर पुलिस अधीक्षक हर थाना हर चौकी पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा