चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति लबेद में नारियल फोड़, पूजा पाठ,कर धान खरीदी का शुभारंभ किया
लबेद// आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित लबेद पंजीयन क्रमांक 3070 धान उपार्जन केन्द्र में आज धान खरीदी का हुआ शुभारंभ जिसमे किसान यसोदा बाई/ मालिकराम 100 क्विंटल रसिक राम/पंचराम 42,80 समार सिंह / मंगलू राम 100 लक्ष्मीन बाई/दुआस राम 49 ,20 तथा मंगली बाई/मनसिंह 32,80 क्विंटल का टोकन कटा था जहां रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया सरपंच पति सम्मेलाल कंवर लबेद मंडी प्रबंधक रंजीत कंवर फड़ प्रभारी विकास कंवर कम्प्यूटर आपरेटर केशव राजवाड़े फोटोगिरी गोस्वामी,जनपद सदस्य देवी बाई राजवाड़े दयाराम पटेल बाबूराम पटेल शिव पटेल निरंजन कंवर रामेश्वर रामजी रेसम बुधवार पटेल सुक कुमार नर्बदा सुखसिह विकास सुरेश रामायण गनपत पटेल राजेन्द्र पटेल, जनप्रतिनिधिगण एवं आस पास के किसान भारी संख्या में उपस्थित थे