राजाखेड़ा में बिजली विभाग ने बकायदारों पर की कार्रवाई, ट्रांसफार्मर जप्त कर अवैध लाइनों को हटाया।
धौलपुर जिले के राजाखेड़ा में आज गुरुवार बिजली विभाग ने बकायादार उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की है। विभाग ने ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने वर्षों से निगम में अपने विद्युत बिल की राशि को जमा नहीं कराया है उनके ट्रांसफार्मर जप्त कर अवैध लाइनों को भी हटाया है। कनिष्ठ अभियंता विशाल जायसवाल ने अपनी टीम के साथ बकायादार डीसी,पीडीसी उपभोक्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की और उनको अपनी बकाया राशि छूट योजना में जमा कराने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही कस्बे से अवैध लाइन हटाने का अभियान चलाया गया जिसमे टीम ने कस्बे के 3, 4, और 5 नम्बर फीडर पर कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी बकाया वसूली अभियान चलाया जिसमे गढ़ी जाफर फीडर और नदोरा फीडर से 4 लाख की बकाया राशि पर 3 ट्रांसफार्मर उतारे गए। एक ट्रांसफार्मर 2 लाख की बकाया राशि पर जंफर खोल कर बंद किया है। टीम ने लोगों से अपील की वह अपना बकाया बिल समय से जमा कराए और जिन लोगों ने अभी तक विद्युत कनेक्शन नहीं लिए वे तुरंत कनेक्शन के लिए आवेदन करें, जिससे भविष्य में होने वाली कठोर कार्रवाई से बच सकें।
कार्रवाई में ये रहे मौजूद-:
कार्रवाई करने वाली टीम में कनिष्ठ अभियंता के साथ हरेंद्र शर्मा,राजवीर सिंह, डालचंद, हरभान सिंह और एफ.आर.टी टीम के कर्मचारी मौजूद रहे। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा