एड्स जागरूकता कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया

एड्स जागरूकता कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया

भीमपुर:दामजीपूरा/आज दिनांक 5.12.2024 को संस्था शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना सम्मिलित इकाई भीमपुर रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वाधान में प्रभारी प्राचार्य श्री लेखराम, दरसिमा के संरक्षण में एड्स जागरूकता कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्री शंकर सातनकर के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं को एड्स जागरूकता के विषय में जानकारी दी गई । कार्यक्रम के सहसंयोजक डॉ निलेश धुर्वे एवं डॉ विजय डढोरे के नेतृत्व में रैली महाविद्यालय परिसर से बजरंग कॉलोनी तक ले गए ।बजरंग कॉलोनी में मानव श्रृंखला बनाकर एड्स जागरूकता का संदेश दिया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग भीमपुर से महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती रामबाई गुबरेले ,श्रीमती रूपाबोबडे, श्रीमती गीता धुर्वे ,श्रीमती सुनीता मर्सकोले ,श्रीमती रोला धुर्वे, श्रीमती इंदिरा पाण्डोले,श्रीमती सारजा पांडोले,श्रीमती कुसुम पवार पर्यवेक्षक द्वारा एड्स जागरूकता का कार्यक्रम वा रैली में उपस्थित होकर बाल विवाह जागरूकता की शपथ दिलाई। महाविद्यालय स्टाफ से डॉ रामचंद्र गुजरे ,डॉ शोभा बघेल ,श्री दशरू यदुवंशी ,श्री जी एल प्रजापति ,श्री पंकज सोनी, श्री दीपक उइके ,श्री अंकित कहार समस्त स्टाफ सदस्य बीए बीएससी की छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे । रैली में एड्स जागरूकता के नारे लगाये गये । महाविद्यालय परिसर में वापस आने पर रैली का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!