भरतपुर 6 दिसंबर
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सेवर द्वारा विचार गोष्ठी के रूप में मनाया गया डॉ. बी आर अंबेडकर का 69 वां परिनिर्वाण दिवस
भरतपुर. भारत रत्न डा.भीमराव अम्बेडकर के 69वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को ब्लॉक काँग्रेस कमेटी सेवर द्वारा विचार गोष्ठी के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में बाबा सहाब की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये गए। कार्यक्रम में सभी ने अपने विचार प्रकट किये गये। कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया कि बाबा सहाब ही थे, जिन्होंने सभी नागरिकों को समानता का अधिकार दिलाया तथा महिलाओं को शिक्षा का अधिकार दिलाया। कुरितियो पर अंकुश लगाया, जैसे-बाल विवाह, अनूसूचित जाति तथा अनूसूचित जनजाति, ओ.बी.सी. जैसी जातियों को कड़ा कानून बना कर अधिकार दिलाया। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता दीनदयाल जाटव ब्लॉक अध्यक्ष सेवर ने की। इस मौके पर प्रभूदयाल सैन, राजू सेवर, ताराचन्द रेन्जर, रामप्रसाद भगत, रमेशदास कबीर, मनोज ततामड़, टिंकू बंशीवाल, साहब सिंह मीणा आदि लोग मौजूद रहे।।
भरतपुर से हेमंत दुबे