भरतपुर 6 दिसंबर
विद्युत निजीकरण के विरोध में लखनपुर के युवाओं ने नायब तहसीलदार दीपा यादव को सौपा ज्ञापन
भरतपुर.जिले के कस्बा नदबई के उप तहसील मुख्यालय लखनपुर स्थित कार्यालय पर ग्रामीणों द्वारा बिजली निजीकरण के विरोध में शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम नायब तहसीलदार दीपा यादव को ज्ञापन सौंपकर बिजली निजीकरण रुकवाने की मांग की गई। इस अवसर पर समाजसेवी एडवोकेट महेश लखनपुर ने बताया- बिजली निजीकरण आमजनता के लिए एक अभिशाप है। डिस्कॉम मे एक के बाद एक लगातार विभिन्न कार्यों का निजीकरण हो रहा है। विद्युत उत्पादन प्रसारण और वितरण मे लगातार काम प्राईवेट हाथों में दिए जा रहे हैं। जिससे निगम का कामकाज प्राईवेट हाथों में जाने से आमजन को अभी मिलने वाली सुविधाएं घटेंगी। साथ ही जल्द गांव-गांव जाकर आम जनता को विद्युत निजीकरण के दुष्परिणामों से अवगत करवाया जाएगा। इस मौके पर लेखराज सोलंकी, समय सिंह दयावली, डिगम्बर डिप्टी, बिष्णु, रामवीर, चरन सिंह हौंता, रामसिंह सहित चित्र के अनेकों ग्रामीण मौजूद रहे…!!
भरतपुर से हेमंत दुबे