मंदनगुंडी टोल प्लाजा में कोडरमा जिला JH12 एवं बरही विधानसभा क्षेत्र के लोगों को फोर व्हीलर वाहन में छूट दिया जाए नहीं तो आंदोलन के लिए तैयार हैं ‌। कृष्ण यादव।

मंदनगुंडी टोल प्लाजा में कोडरमा जिला JH12 एवं बरही विधानसभा क्षेत्र के लोगों को फोर व्हीलर वाहन में छूट दिया जाए नहीं तो आंदोलन के लिए तैयार हैं ‌। कृष्ण यादव।

R9 भारत से जयकांत कुमार की रिपोर्ट ll

 

चंदवारा प्रखंड के मंदनगुंडी टोल प्लाजा में एक बैठक का आयोजन किया गया l जिसकी अध्यक्षता बरही विधानसभा पूर्व विधायक प्रत्याशी श्री कृष्ण यादव ने किया एवं संचालन श्री उदय पंडित के द्वारा किया गया और सभी लोगों ने अपनी विचार को बारी-बारी से रखा सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि स्थानीयता को प्राथमिकता देना होगा कृष्ण यादव ने कहा की जो झारखंड सरकार का नियम है 75% स्थानीय को रोजगार देना होगा एवं कोडरमा जिला JH12 नंबर सहित बरही विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी फोर व्हीलर वाहन को टोल टैक्स में छूट देना होगा पूर्व मुखिया श्री वीरेंद्र पासवान ने कहा कि चंदवारा प्रखंड के अंतर्गत आने वाले सभी बड़े वाहनों को भी छूट देना होगा मुखिया श्री मनोज पासवान ने कहा कि उरवां से जो पानी टंकी गाड़ी पेरडे आता जाता है वह सभी को छूट देना होगा सैयद अनवर जी ने कहा कि हम सभी लोगों का बात नहीं माना जाएगा तो उग्र आंदोलन होगा उदय पंडित जी ने कहा कि जमीन मेरा और रोजगार हमको नहीं दिया जाएगा तो फिर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे बैठक समाप्त होने के बाद एक प्रतिनिधिमंडल टोल प्लाजा के प्रबंधक से मुलाकात करके अपनी मांग पत्र को सोपा एवं 12 तारीख तक समय दिया गया है इसी के बीच में सारी बिंदुओं पर विचार करना है और फिर जब बात नहीं मानी जाएगी तो फिर आगे की रणनीति बनाकर आंदोलन चालू किया जाएगा lइस बैठक में पूर्व कोडरमा लोकसभा प्रत्याशी श्री मनोज यादव, पूर्व प्रत्याशी केदार यादव, पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि अशोक सिंह ,कांग्रेस नेता मनोज सहय पिंकू ,Jlkm जिला अध्यक्ष चंदन यादव, उप मुखिया रघु यादव पंचायत समिति सदस्य रामविलास पासवान ,पूर्व मुखिया धीरज रजक ,समाजसेवी अरमान खान, रोहित यादव, रामकुमार मोदी, विनय मोदी, काली यादव ,शीतल यादव ‌, मुकेश मोदी, ऋषिकेश यादव , प्रदीप यादव, कुर्बान अंसारी, सुरेंद्र राणा पिंटू दास रवि कुमार रवि कुशवाहा चीकू दास सरवन कुशवाहा अशोक यादव दामोदर यादव प्रवीण यादव रोशन यादव सुरेश यादव वीरेंद्र यादव लखन पांडे शिवकुमार यादव गणेश साव महेश यादव जगदीश चौधरी सुभाष यादव मुन्ना यादव रंजीत यादव अमित यादव जगन पासी मनोज प्रसाद संतोष यादव दीपक पंडित रोहित पंडित प्रभु यादव सोनू पंडित भारत पंडित छोटू पासवान अरुण यादव मोहम्मद साजिद अंसारी अरविंद यादव द्वारिक पासवान एवं सैकड़ो की संख्या में सम्मिलित हुए लोगों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!