राजाखेड़ा विधुत विभाग की कार्रवाई सहायक अभियंता आर डी मीना के नेतृत्व में कनिष्ठ अभियंता राजाखेड़ा ग्रामीण की टीम के द्वारा ग्राम नाहिला से 3:30 लाख बकाया पर 5 केवीए का सिंगल फेज ट्रांसफार्मर तथा साढे 5 लाख रुपये 16 केवीए का सिंगल फेस ट्रांसफार्मर उतार कर भंडार शाखा में जमा कराया।
साथ ही बसई फीडर पर तीन ट्रांसफार्मर लगभग 6.2 लाख बकाया पर जंपर खोलकर बंद किया।
बाजना एवं सिलावट फीडर पर अवैध केवल उतारने एवं विजिलेंस चेकिंग की गई।
टीम में अवधेश, हरेंद्र, डालचंद, घनश्याम, राजवीर,सोनपाल मौजूद रहे । संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा