13 दिसंबर धौलपुर
धौलपुर में अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा की जिला नियुक्ति सम्पन्न
आज धौलपुर के होलीडे होटल में अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा के कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें जितेंद्र गुर्जर को धौलपुर अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने अपने विचार साझा किए:
🔸 सत्यभानसिंह बैसला (प्रदेश महामंत्री):
“गुर्जर समाज की एकता और युवा शक्ति को संगठित करना समय की आवश्यकता है। हमें अपने समाज को शिक्षा, रोजगार और नेतृत्व के क्षेत्र में आगे बढ़ाना होगा।”
🔸 एडवोकेट ओमवीर गुर्जर (जिला अध्यक्ष, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा):
“युवाओं को समाज की जिम्मेदारी उठाने के लिए आगे आना चाहिए। जितेंद्र गुर्जर जैसे ऊर्जावान युवाओं से हमें उम्मीद है कि समाज नई ऊंचाइयों को छुएगा।”
🔸 जयवीर पोसवाल (प्रदेश अध्यक्ष, अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा):
“हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग को जोड़ना और एक सशक्त संगठन खड़ा करना है। जितेंद्र गुर्जर की नियुक्ति समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगी।”
कार्यक्रम के अंत में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष जितेंद्र गुर्जर ने सभी अतिथियों और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया और समाज की सेवा में अपना सर्वस्व समर्पित करने का वादा किया। उपस्थित रहे अचिन ,सोनू ,अमरेश,रवि,सुनील,सूरज, धरमवीर, संदीप पहाड़िया, भैरोंसिंह, अक्की पहलवान, ब्रज पोसवाल,ब्रज घुरिया ,वरुण ,कारण भाटी,राहिल धर्वेंदर,केके, राज , मनोज जाट, राधेश्याम, गौरव, सुदेश श्रीओम, राघव, आदेश, सतेंद्र, विनोद, अरविंदर, सत्यपाल, रामराज, समुद्र, अमरेश, राहुल, सोनू, अंकित, मोनू, जोगेंद्र
ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह चाहर