मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर का हुआ आयोजन 119आए आवेदन
दामजीपुरा===भीमपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत बटकी मे मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन सोमवार 16 दिसंबर को ग्राम पंचायत भवन मे किया गया!
शिविर का शुभारंभ जनपद सदस्य संतोष चौहान एवं सरपंच श्रीमती चंद्रावती श्यामलाल मार्शकोले,एवं शिविर के सेक्टर प्रभारी कौशिक सर विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा भारत माता सरस्वती माता के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया, जिसमें समस्त विभाग के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के अंतर्गत पीएचई,श्रम,राजस्व, महिला एवं बाल विकास, उच्च शिक्षा, पंचायत, स्वास्थ्य, सामान्य प्रशासन,सहकारिता, कृषि, विधुत ऊर्जा, वित्त विभाग सहित समस्त सम्बंधित विभाग मौजूद रहा!
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर 16 दिसंबर सोमवार को बटकी मे किया गया!
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा आम जन की समस्याओ को देखते हुई समस्या के निराकरण करने के लिये जनकल्याण अभियान शिविर का आयोजन 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक प्रदेश भर मे जनपद पंचायत के माध्यम से आयोजित किये जा रहे है!
जिसमे भीमपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बाटलाकला से मुख्य मंत्री जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया,जिसमे सेक्टर अधिकारी रमेश कुमार कौशिक की मौजूदगी मे किया गया!
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर के आयोजन मे आज ग्राम पंचायत बटकी में बटकी, झिरनाडदडू,चीरा,खुर्दा से कुल चार ग्रामों से 119 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमे सर्वाधिक आवेदन राजस्व एवं पंचायत ग्रामीण विकास विभाग से रहे कुछ आवेदन का मौके पर निराकरण किया गया लेकिन ग्राम चीरा से ओर खुर्दा से सामुदायिक आवेदन भी प्राप्त हुए जिसमें चीरा में आज पर्यंत तक आंगनवाड़ी भवन नहीं बना उसका आवेदन प्राप्त हुआ वही स्कूल की बाउंड्रीवल और ट्यूबवेल तक रोड की मांग की गई वही खुर्दा में मेल नदी तक ग्रामीण विद्युतीकरण अंतर्गत लाइन का आवेदन प्राप्त हुआ,संपूर्ण शिविर में ग्राम पंचायत बटकी की सरपंच चंद्रावती मार्शकोले सचिव दीपेलाल उईके रघुनाथ ठाकरे,किशोर मार्शकोले,लवकेश मोरसे शिवा कवड़े कलीराम इवने,दयालु सलामे एवं नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खुर्दा का विशेष सहयोग रहा जिसमें शंकर चौहान के द्वारा ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई एवं सम्पूर्ण शिविर को समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण जन समुदाय के द्वारा सफल बनाया गया