राजाखेड़ा के साँवलियापुरा गांव में 18 वर्षीय युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया भर्ती, जांच में जुटी पुलिस
धौलपुर जिले के राजाखेड़ा उपखंड के सांवलिया पुरा गांव में मंगलवार शाम एक 18 वर्षीय युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है। घटना के बाद युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां युवक की हालत नाजुक होने पर उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना मंगलवार शाम करीब 7 बजे की बताई जा रही है। प्रथम दृष्टया घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। घटना को लेकर घायल युवक के परिजन प्रवीन कुमार ने बताया कि उसका छोटा भाई पवन(18) साल पुत्र शिवराम मंगलवार शाम मछरिया से सब्जी लेने गया था जहां से लौटते वक्त रास्ते में करीब आधा दर्जन लोगों ने उसके साथ इस वारदात को अंजाम दिया है। राजाखेड़ा थानाधिकारी वीर सिंह ने बताया कि घटना को लेकर मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। एफएसएल टीम ने मौका मुआयना कर साक्ष्य एकत्रित किए हैं। घटना के कारणों को लेकर जानकारी की जा रही है। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा