गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर नदबई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंकते हुए किया प्रदर्शन

भरतपुर (नदबई) 22 दिसंबर

गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर नदबई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंकते हुए किया प्रदर्शन

 

भरतपुर. देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के विरोध में रविवार को जिले के कस्बा नदबई में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रशान्त उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा गृहमंत्री का पुतला फूंकते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया….

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए गृहमंत्री का पुतला दहन किया और उनसे इस्तीफे की मांग की…

रविवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रशान्त उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर रोड तिराहे पर विरोध प्रदर्शन व जोरदार नारेबाजी करते हुए गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका..

इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रशांत उपाध्याय ने कहा कि देश की संसद में अमित शाह ने संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर का जो अपमान किया है, वह असहनीय है..

देश के गृह मंत्री के इस बयान को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा..

उन्होंने देश के गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा देने और पूरे देश से माफी मांगने की मांग करते हुए भाजपा सांसदों द्वारा कांग्रेस सांसदों के साथ किए गए दुर्व्यवहार की भी निंदा की…

प्रशांत उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के एक साल का जश्न जनता के लिए त्रासदी बन गया है ,जिसके लिए सरकारी खजाने से करोड़ों रुपए बर्बाद किए जा रहे है..

साथ ही उन्होंने प्रदेश के भाजपा शासन में दलित और आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ने का आरोप लगाते हुए विकास के लिए विगत कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए कार्यों को भाजपा द्वारा अपनी योजनाओं के तौर पर पेश करके वाहवाही लूटने का भी आरोप लगाया…

उपाध्याय ने यह भी कहा कि इस सरकार में युवा, किसान, मजदूर, गरीब और महिलाएं सभी परेशान हैं, मोदी और अमित शाह द्वारा जो सरकार चलाई जा रही है वह पूरी तरह से तानाशाही के रास्ते पर है..

इस मौके पर युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष अनुभव शर्मा, मदन लाल बिहारिया, प्रभाव सरपंच, डॉक्टर के पी सिंह, लखन करीली, रवि वर्मा ,सत्येंद्र कबई ,दिलीप बहरामदा, एडवोकेट ज्वाला दत्त, ओम वर्मा, कर्नल सिंह पंकज कुमार, सौरभ विहारिया.. सहित कांग्रेस के अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे…!!

भरतपुर के नदबई से हेमंत दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!