#सांसद ने किया भाजपा के सदस्यता अभियान का शुभारम्भ#

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू

#सांसद ने किया भाजपा के सदस्यता अभियान का शुभारम्भ#

 

पलामू सांसद श्री विष्णु दयाल राम ने आज चैनपुर प्रखंड स्थित बाजार क्षेत्र मे भाजपा के सदस्यता अभियान का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया.उन्होंने मौके पर उपस्थित सैकड़ो लोगों को 8800002024 नम्बर पर मिस कॉल करवाते हुए उन्हें प्राथमिक सदस्य भी बनाया.उन्होंने भाजपा पार्टी से जुड़ने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि क्यों लोगों को इसकी प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करनी चाहिए.उन्होंने कहा भाजपा का सदस्यता महापर्व शुरू हो चुका है यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अगुवाई में देश की प्रगति को और तेज रफ्तार देने के लिए हमें इस संगठन को और सशक्त और मजबूत बनाने की आवश्यकता है उन्होंने अधिकाधिक लोगों को न सिर्फ प्राथमिक सदस्य बनने हेतु आह्वाहन किया बल्कि उपस्थित सैकड़ों लोगों को इसकी सदस्यता भी ग्रहण करवाई. उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी तो है ही साथ ही राजनीतिक दलों में अनूठी पार्टी भी है। कोई राजनीतिक दल लोकतांत्रिक तरीके से हर 6 साल में सदस्यता अभियान नहीं करता। भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है, जिस पर हमें गर्व है।”उन्होंने सभी को प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करने के बाद कम से कम अन्य 50 लोगों को भी इस अभियान के तहत सदस्य बनाने का अनुरोध किया. कहा कि 50 से अधिक सदस्य बनाने वाले लोग सक्रिय प्राथमिक सदस्य के रूप मे जाने जायेंगे.बताते चले कि इस अभियान मे दस करोड़ से अधिक लोगों को संगठन कि सदस्यता ग्रहण करवाने का लक्ष्य है.मौके पर प्रदेश महामंत्री श्री मनोज सिंह,प्रमंडलीय प्रभारी श्री विकास प्रीतम, जिला अध्यक्ष अमित तिवारी, प्रथम महापौर श्रीमती अरुणा शंकर, जिला परिषद सदस्य प्रमोद सिंह, महामंत्री ज्योति पाण्डेय,जिला सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा,ईश्वरी पाण्डेय,जिला मीडिया प्रभारी शिव कुमार मिश्रा,शशिभूषण पाण्डेय, भोला पाण्डेय, जय दुबे, आदि समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!