रुदावल ( भरतपुर)
हाईवाट्रक ने पैदल जा रही महिला को कुचला,
महिला की मौके पर हुई मौत,
गुस्साए ग्रामीणों ने घटना के बाद स्टेट हाईवे पर लगाया जाम,
ट्रक चालक मौके से हुआ फरार,
मृतिका मोहन देवी करती थी रुदावल हनुमान मंदिर के पास स्थित गौशाला पर कार्य,
सूचना पर रुदावल थाना प्रभारी नरेंद्र राजावत पहुंचे मौके पर,
ग्रामीणों से जाम खुलवाने की कर रहे हैं समझाइश,
रुदावल थाना क्षेत्र के जरीला गांव के पास की है घटना,
रुदावल से संवाददाता रामेश्वर वशिष्ठ