भोजपुर जिले के उदवंत नगर प्रखंड के ग्राम पोस्ट बम पाली के रहने वाले शाहिद नायक प्रमोद कुमार का जन्म दिनांक31 जनवरी 2092 को हुआ था इनके पिता श्री कलेक्टर सिंह है। कलक्टर सिंह के दो बेटों मे ये छोटे बेटे थे।
स्कूली पढ़ाई के पश्चात ये भारतीय सेना मे दिनांक २२ जून २०११ को भारती हुवे थे।भारतीय सेना मे आर्टेलरी कोर के २२१ फीएड रेजिमेंट मे इनकी पोस्टिंग था १० बर्षो मे ये naik के रैक मे प्रमोशन हो गया था।
इनकी पोस्टिंग. नार्थ सिक्किम मे हुवा था।२३ दिसंबर २०२२ के मनहूस दिन. था उसी दिन इनका सहादत हुवा था
अपने पीछे माता पिता एक बेटा और एक पुत्री छोड़े है श्रीमती nirma देवी इनकी धर्मपत्नी है और आरा मे क्वाटर मे रह कर बच्चों को पढ़ा रही है