सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर 2024 अभियान शिविरों के अंतर्गत पंचायत समिति

उच्चैन (भरतपुर )23 दिसंबर –  सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर 2024 अभियान शिविरों के अंतर्गत पंचायत समिति उच्चैन की ग्राम पंचायत एक्टा के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर शिविर का आयोजन किया गया।

 

 

 

शिविर प्रभारी सीबीईओ उच्चैन देवेंद्र सिंह ने बताया कि शिविर में विवाह पंजीयन, मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं घुमंतू जाति के पहचान प्रमाण पत्र बनवाने के आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में परिवादियों को मौके पर ही मृत्यु प्रमाण पत्र एवं विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। शिविर में प्रेमवाला प्रदीप सरपंच, पीईईओ बलराम भारती, ग्राम विकास अधिकारी प्रदीप कुमार, पटवारी वेदप्रकाश शर्मा, भावना शर्मा छात्रावास अधीक्षक, सोनू गोयल, मुकेश शर्मा सहित अन्य विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे।
उच्चैन रिपोर्टर यतेंद्र कटारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!