क्षत्रिय युवा एकता राजस्थान का ऐलान शिक्षा से ही संभव है राजपूत समाज की नई पहचान

क्षत्रिय युवा एकता राजस्थान का ऐलान शिक्षा से ही संभव है राजपूत समाज की नई पहचान

 

 

क्षत्रिय युवा एकता राजस्थान के द्वारा धौलपुर जिले के गांव पिदावली में राजपूत समाज की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें राजपूत समाज के बुज़ुर्ग, युवा शक्ति ने भारी संख्या में भाग लिया जिनकी संख्या लगभग 500 के आसपास मानी गई जिसमें निजी क्षेत्र के अलावा बाड़ी बसेड़ी जयपुर राजाखेड़ा धौलपुर भरतपुर और उत्तर प्रदेश के खैरागढ़ से भी लोगों ने भाग लिया इस मीटिंग का आयोजन जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह परमार जी के नेतृत्व में हुआ जिसका आयोजन मोनू परमार लहकपुर रामप्रवेश परमार एवं मोनू परिहार पिदावली के द्वारा किया गया जिसमें समाज को शिक्षा पर विशेष जोर व कुरीतियों को मिटाने के लिए बैठक में विशेष जोर दिया गया जिसमें क्षत्रिय युवा एकता राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा परमार जी ने समाज को सम्बोधित करते हुए बताया की हमारा संगठन क्षत्रिय युवा एकता राजस्थान समाज के हित के लिए हमेशा तत्पर रहता है भले ही हमारे संगठन की शुरुआत जिले स्तर से हुई है लेकिन आने वाले दिनों में जल्द ही हमारे संगठन क्षत्रिय युवा एकता राजस्थान का परचम पुरे प्रदेश में लहराने जा रहा है हमारे संगठन क्षत्रिय युवा एकता राजस्थान का एक एक कार्यकर्ता बब्बर शेर है कार्यकारणी प्रदेश अध्यक्ष हरवीर सिंह राजपूताना ने कहा इस संगठन को आगे बढ़ाने के लिए हमें केवल बुजुर्गों के आशीर्वाद युवाओं के सहयोग की आवश्यकता है और हमें अपने समाज के युवाओं पर पूरा भरोसा है कि वह हमारा साथ देंगे पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अमित परमार नाहरपुरा ने अपील की हमारे राजपूत समाज के सभी बंधूऔ से विशेष निवेदन है समाज को हर क्षेत्र में मजबूती प्रदान करने के लिए सभी राजपूत बंधू एक दुसरे राजपूत भाई का सहयोग करें क्षत्रिय युवा एकता राजस्थान ब्लॉक महासचिव बाड़ी एवं मंच संचालक प्रेम सिंह परमार जी ने समाज के युवाओं से शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील की खेरागढ़ से पधारे विकास परमार जी ने समाज के युवाओं का उत्साह बढ़ते हुए राजपूत समाज की एकता के लिए क्षत्रिय युवा एकता राजस्थान जैसा बेहतर विकल्प देने के लिए प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा परमार जी एवं संगठन के सभी पदाधिकारीयों का आभार व्यक्त किया क्षत्रिय युवा एकता राजस्थान प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज राघव जी ने कहा की हमारे राजपूत समाज के हर घर में हमारे समाज के इतिहास से युवा पीढ़ी को अवगत कराएं बैठक में क्षत्रिय युवा एकता राजस्थान भरतपुर जिला अध्यक्ष रूपेंद्र सिंह राजावत जिला जिला संयोजक धौलपुर गिर्राज सिंह परमार जिला महामंत्री धौलपुर आकाश परमार जिला सचिव धौलपुर माधौ सिंह परमार जिला मीडिया प्रभारी धौलपुर भोलू परमार ब्लॉक अध्यक्ष सैंपऊ कृष्णकांत परमार ब्लॉक अध्यक्ष बसेड़ी सूरज चौहान ब्लॉक अध्यक्ष बाड़ी नरेंद्र सिंह परमार ब्लॉक अध्यक्ष राजाखेड़ा सत्यभान सिंह तोमर अजयराज सिंह नत्थी सिंह परिहार विनोद सिंह परिहार रमेश सिंह परिहार बबलू सिंह परिहार गिर्राज सिंह रामभरोसी परमार जयवीर सिंह राघव जितेन्द्र सिंह जादौन लोकेन्द्रसिंह परिहार जिहान सिंह जादौन लक्ष्मण सिंह तोमर बंटी परमार रतनपुर रघुनाथ सिंह भोला सिसोदिया मुनेंद्र सिंह परमार सूरज तोमर अमन परमार रामजीत सिंह गौलेश चौहान विक्रम सिंह एवं भारी संख्या में राजपूत समाज उपस्थित रहा। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!