जिला ब्यूरो महासमुन्द
खगेश साहू
राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) शिविर का ग्राम पंचायत बगारदरहा में शुभारंभ
सांकरा , 22 दिसम्बर। मान. विधायक डॉ.श्री संपत अग्रवाल जी के निर्देशन एवं कैलाश चंद्र अग्रवाल ( अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति ) व श्री सतपाल सिंह छाबड़ा जी के मार्गदर्शन में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी/ हिंदी माध्यम विद्यालय, सांकरा के राष्ट्रीय सेवा योजना के सामान्य इकाई द्वारा ग्राम पंचायत बगारदरहा में सात दिवसीय विशेष शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया।
इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण विकास, स्वच्छता, स्वास्थ्य, और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
शिविर के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुशील कुमार भोई, ( सरपंच ग्राम पंचायत बगारदरहा) पदुमलाल साव,( पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत बगारदरहा), उपस्थित रहे। कार्यक्रम की संचालन प्राचार्य श्री दीपक देवांगन ( स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी/ हिंदी माध्यम विद्यालय, सांकरा) जी ने की ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री हेमन्त चौहान (अध्यक्ष प्राथमिक शाला बगारदरहा) डी. एन पटेल ( प्रधान पाठक M/S बगारदरहा), बासुदेव तांडी , श्री विनोद साहू,श्री प्रमोद प्रधान (शिकक्ष), ओर पांच गण की विशेष उपस्थिति रही।
इस अवसर पर गांव के गणमान्य नागरिक व अन्य स्वयंसेवक काफी संख्या में उपस्थित रहे।