भीमपुर के चुनालोमा,जामू ऊती में सैतीस लाख उन्चास हजार की राशि से बनेगा ग्राम पंचायत भवन, अटल जी की जयंती पर हुआ भूमिपूजन
भीमपुर जनपद अध्यक्ष भैयालाल इरपाचे , जिला पंचायत उपाध्यक्ष,हंसराज धुर्व ,जिला पंचायत सदस्य सोनू सुनील भलावी ने किया लोकार्पण
मोहम्मद इदरीश विरानी
भीमपुर विकासखंड में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मदिन पर ब्लॉक की पंचायतो में शासकीय भवनों का भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम किया गया। जामू, ऊती चुनालोहमा गांव में बुधवार को अटल जी की जयंती पर पंचायत भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में सम्पन्न कराया।भूमि पूजन कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्री भैयालाल इरपाचे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे जिला पंचायत सदस्य सोनू सुनील भलावी सरपंच श्रीमती कलावती पांसे,जनपद सदस्य गोदाम सिंह ग्रामीणजन ,जनपद पंचायत सीईओ अभिषेक वर्मा सहित
ग्राम पंचायत जामू में जनपद सदस्य सविता/मिनाग भूसुमकर द्वारा लोकार्पण किया गया वही ग्राम पंचायत ऊती में ग्राम पंचायत सरपंच सुभाष धुर्वे, रमेश बेले द्वारा लोकार्पण किया गया गांव के जनप्रतिनिधि सहित विभागीय जनपद सीईओ अभिषेक वर्मा सब इंजीनियर पंचायत सचिव गोलू हरसुले,रोजगार सहायक महेश बेले एवं समस्त पंचायत ग्रामवासी की उपस्थिति में भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। सैंतीस लाख रुपए की लागत से बन रहे पंचायत के नवीन भवन की नई बिल्डिंग बनने से ग्रामवासी बहुत उत्साहित है