विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

नदबई. उपखंड क्षेत्र के 132 केवी जीएसएस खटोटी पर आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते जीएसएस से निकलने वाले 33 केवी फीडर , डहरामोड़, कवई व लखनपुर की विद्युत आपूर्ति 30 दिसंबर सोमवार सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक बाधित रहेगी। जिसके कारण 33 केवी डहरामोड़ ,कवई व लखनपुर फीडर एवम उससे जुड़े हुए 33/11 केवी जीएसएस डहरामोड , खटोटी , कवई , लखनपुर व पींगोरा जीएसएस से संबंधित सभी 11केवी फीडर की सप्लाई उक्त समय में बाधित रहेगी।।

हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!