35 वीं राज्य स्तरीय शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिता में नदबई के महरमपुर निवासी अंशुल लवानियां ने 2 स्वर्ण व 1 कांस्य पदक जीतकर किया क्षेत्र का नाम रोशन

भरतपुर 2 जनवरी 2025

35 वीं राज्य स्तरीय शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिता में नदबई के महरमपुर निवासी अंशुल लवानियां ने 2 स्वर्ण व 1 कांस्य पदक जीतकर किया क्षेत्र का नाम रोशन

भरतपुर भजनलाल सरकार में संचालित खेलकूद प्रतियोगिताओं के अंतर्गत 35 वीं राज्य स्तरीय शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिता में भरतपुर जिले की तहसील नदबई क्षेत्र के गांव महरमपुर निवासी अंशुल लवानियां ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दो स्वर्ण व एक कास्य पदक पर कब्जा कर क्षेत्र सहित जिले का नाम रोशन किया है। दौसा जिले के बांदीकुई स्थित श्री बीएन जोशी राउमा.मे़ 30 – 31 दिसम्बर तक आयोजित की गयी खेलकूद प्रतियोगिताओं के तहत आयोजित हुई एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगरौली में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत अंशुल लवानिया पुत्र दुर्गा प्रसाद शर्मा निवासी महरमपुर नदबई ने लम्बी कूद व 100 मी. दौड मे प्रथम स्थान सहित ऊंची कूद मे तृतीय स्थान प्राप्त कर दो स्वर्ण व एक कांस्य पदक पर कब्जा करते हुए भरतपुर जिले का नाम रोशन किया है…!!

भरतपुर से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!