भीषण सड़क हादसे से दो महिलाओं और एक युवक की दर्दनाक मौत
मोहम्मद इदरीश विरानी
भीमपुर ब्लॉक के चिल्लर एवं दामजीपुर के बीच एक परिवार अपनी मोटरसाइकिल से नए साल मनाने के लिए काली घोड़ी जा रहा था और चिल्लर और नाहरपुर के बीच में एक मोटरसाइकिल और बोलेरो जीप की आमने-सामने टक्कर से एक युवक एवं दो महिलाएं की दर्दनाक मौत हो गई बाइक चालक की की जगह पर ही मौत हो गई और महिलाओं ने एंबुलेंस में रास्ते में ही दम तोड़ दिया पर्याप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नाहरपुर निवासी अनिल पिता टीम वटी उम्र 45 वर्ष और फुंदू, श्यामलाल पदमा उम्र 50 वर्ष यह तीनों नाहरपुर से काली घोड़ी की और जा रहे थे इसी बीच अचानक सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने वायु को जोरदार टक्कर मार दी घटना में बाइक चालक रहे अनिल की मौके पर ही मौत हो गई वही दोनों घायल महिलाओं को उपचार के लिए भीमपुर ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई हादसा इतना भीषण था इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टक्कर मारने के बाद जहां बोलेरो वाहन पलटा गया वही बाइक के पर खट्टे उड़ गए सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तीनों शव को पीएम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया उसके बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया पुलिस मामले की जांच कर रही है