प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मछरिया के कंप्यूटर ऑपरेटर रीना ने उपखंड अधिकारी राजाखेड़ा को सौपा ज्ञापन
राजाखेड़ा —राजाखेड़ा उपखंड के मछरिया पंचायत के कंप्यूटर ऑपरेटर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मछरिया में कार्यरत रीना ने जिला कलेक्टर धौलपुर के नाम से उपखंड अधिकारी राजाखेड़ा को ज्ञापन सोपा है ज्ञापन मैं बताया है कि मैं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मछरिया में कंप्यूटर ऑपरेटर पर कार्यरत हू । कंप्यूटर ऑपरेटर रीना पर हनुमानपुरा आंगनवाड़ी आशा सहयोगिनी अंजू शर्मा एवं महाजीत का पूरा आंगनवाड़ी आशा सहयोगिनी रजनी द्वारा आए दिन भ्रष्टाचार और रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर श्री निधि बीटी व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी धौलपुर को लिखित शिकायत की गई थी। उक्त शिकायत की जांच शहीद राघवेंद्र सिंह स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सा प्रभारी एवं कमेटी गठित करके जांच की गई। जांच में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मछरिया के कंप्यूटर ऑपरेटर को निर्दोष पाया गया।
पीड़ित ने बताया कि ——
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मछरिया के कंप्यूटर ऑपरेटर रीना ने बताया कि राजाखेड़ा उपखंड के हनुमानपुरा आंगनवाड़ी आशा सहयोगिनी एवं महाजीत का पुरा आंगनवाड़ी आशा सहयोगिनी द्वारा मुझ पर झूठ आरोप लगाए गये । जिला कलेक्टर धौलपुर एवं जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी धौलपुर व उपखंड अधिकारी महोदय राजाखेड़ा को लिखित में शिकायत की गई थी जिसकी जांच शहीद राघवेंद्र सिंह स्वास्थ्य केंद्र राजाखेड़ा खंड चिकित्सा प्रभारी एवं जांच कमेटी ने जांच कराई गई जिसमें कंप्यूटर ऑपरेटर निर्दोष साबित हुई ।जब मैं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मछरिया के लिए ड्यूटी पर जाती हूं तो आशाओं द्वारा आए दिन उल्टे सीधे आरोप लगाके नौकरी से निकलवाने की धमकी दी जाती है और रास्ते में वहान से टक्कर एवं अन्य वस्तुओं से मारने की धमकी देती है । मुझे आए दिन नेताओं ,सरपंचों से फोन पर नौकरी से हटवाने की धमकी दिलाई जा रही है ।मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है गत 5 महीना के मासिक भुगतान नहीं दिया गया है अगर मेरे साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी ,दुर्घटना होती है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी हनुमानपुरा आशा सहयोगिनी अंजू शर्मा एवं महाजीत का पूरा आशा सहयोगिनी रजनी की होगी। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा