ब्यूरो रिपोर्ट पलामू
डीडीसी ने झारखंड समेकित आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत किए जा रहे हैं कार्यों की समीक्षा की
उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने शुक्रवार को डीआरडीए सभागार में झारखंड समेकित आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत किए जा रहे हैं कार्यों की समीक्षा की।इस दौरान प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना फ़ेज़ 1 व फ़ेज़ 2,सांसद आदर्श ग्राम योजना व आदर्श ग्राम योजना के तहत कार्यों की समीक्षा की गयी।इस दौरान बताया गया कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना फ़ेज़ 1 के तहत 20 ग्राम चयनित हैं,इन सभी ग्रामों के लिये संबंधित बीडीओ को संशोधित वीडीपी बनाने का निर्देश दिया गया।वहीं फ़ेज़ टू के तहत 21 प्रखंडो में 227 ग्राम चयनित है,सभी चयनित ग्रामों में वीडीपी और प्रत्येक परिवार का हाउसहोल्ड सर्वे करते हुए पोर्टल पर अपलोड करने की बात कही गयी।इसी तरह सांसद आदर्श ग्राम योजना में 151 योजनाओं को लंबित पाया गया,इस पर उप विकास आयुक्त श्री अहमद ने कहा कि जिस योजनाओं को प्रखंड या पंचायत स्तर पर क्रियान्वयन करने में समस्या आ रही है वैसी योजनाओं को संबंधित विभाग को प्रस्ताव उपलब्ध करना सुनिश्चित करें।इसी क्रम में आदर्श ग्राम योजना में 5 ग्राम जो चयनित है उन सभी ग्रामों के लिये ग्राम विकास योजना बनाने का निर्देश दिया गया।बैठक में डीआरडीए निदेशक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत विभिन्न बीडीओ व अभियंता उपस्थित रहे।