डीडीसी ने आवास योजना व मनरेगा के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू

डीडीसी ने आवास योजना व मनरेगा के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की

उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने डीआरडीए सभागार में मनरेगा एवं आवास योजना के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की।इस दौरान वित्त वर्ष 2021-22 एवं उसके पूर्व की लंबित 17263 योजना को तीव्र गति से एक सप्ताह के अंदर योजनाओं की समीक्षा कर मनरेगासॉफ्ट में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।समीक्षा के क्रम में प्रखंड हुसैनाबाद में 5348,पाटन में 2766 एवं पाटन में 1165 योजनाएं लंबित है।इन सभी संबंधित बीडीओ को कार्य पूर्ण करने को लेकर विशेष रूप से ध्यान देने की बात कही गयी।मानव दिवस सृजन की समीक्षा में पाया गया कि माह जनवरी 2025 तक निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध प्रखंड मेदिनीनगर द्वारा 37.27 प्रतिशत, पाटन द्वारा 43.39 प्रतिशत, हुसैनाबाद द्वारा 46.01 प्रतिशत, बिश्रामपुर द्वारा 46.51 प्रतिशत तथा पांकी द्वारा 49.95 प्रतिशत किया गया है।इसपर उन्होंने अप्रसन्नता जाहिर करते हुए पंचायत वार समीक्षा कर सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले पंचायत को चिन्हित कर कारण बताओ नोटिस जारी करने,मानदेय में कटौती करने तथा कार्य मुक्त करने की अनुशंसा करने का निर्देश दिया गया।इसके अलावे उन्होंने शत प्रतिशत आधार सीडिंग,जॉब कार्ड वेरिफिकेशन,तथा जियो टैग कराने का निर्देश दिया गया।

वहीं आवास योजना की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण,अबुआ आवास योजना,पीएम जनमन आवास एवं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना की विस्तार पूर्वक समीक्षा की गयी।समीक्षा के क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना,अबुआ आवास योजना एवं पीएम जनमन आवास अंतर्गत स्वीकृति एवं प्रथम गैप को 01 सप्ताह के अंदर कैम्प कर समाप्त करने का निर्देश दिया गया साथ ही अबुआ आवास योजना अंतर्गत प्लिंथ एवं लिंटल हो चुके आवासों में लंबित द्वितीय एवं तृतीय किस्त का अविलंब प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया।सभी आवास के लाभुकों को मनरेगा अभिसरण के तहत अनिवार्य रूप से मजदूरी भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।इस अवसर पर विभिन्न प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड समन्वयक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!