सड़क पर बह रहा नाली का पानी आवागमन में हो रही परेशानी
प्रतिनिधि से लेकर प्रशासन भी है मौन l
R9 भारत से जयकांत कुमार की रिपोर्ट ll
चंदवारा ; चंदवारा प्रखंड अंतर्गत में स्वच्छता अभियान सिर्फ कागजों की फाइलों में ही दबकर रह गई है चंदवारा थाना बीट पोस्ट के सामने करोड़ों की लागत से बने सर्विस रोड पर हमेशा नालियों का गंदा पानी बहता रहता है जिसके कारण सर्विस रोड तो खराब हो ही रही है। वहीं लोगों को भी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है प्रत्येक दिन आने जाने वाले राहगीरों को एवं आस पास के ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ता है। जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है सड़कों पर नाली का गंदा पानी बहने से बीमारी के खतरा बना रहता है बता दे कि जगह-जगह पर नाली को दूसरे नाली से मिलाया नहीं गया है जिससे नाली जाम हो गई है। और नाली गंदा पानी सर्विस रोड पर बहते रहता है। जिसके कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसकी शिकायत कई बार हिंदी अखबारों में प्रकाशित किया गया था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसे लेकर लोगों में नाराजगी है
लोगों का कहना है की नाली जाम होने से गंदा पानी सर्विस रोड में पर बह रहा है इस रोड की बगल कई घर दुकान है जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है इससे उठने वाले दुर्गघ से दुकानदार परेशान हो रहे हैं। गंदा पानी सर्विस रोड पर बहाने से मच्छरों का प्रकोप पड़ गया है संक्रामक बीमारी फैलने का भय बना हुआ है। नाली का पानी काफी दिनों से सर्विस रोड पर बहने के कारण कहीं-कहीं गड्ढा भी हो गया है नाली का गंदा पानी सर्विस रोड पर बहने के कारण करोड़ों की लागत से बनाए गए सर्विस रोड बहुत जल्द खराब हो जाएगा सर्विस रोड पर बह रहे गंदे पानी से होकर लोग आने-जाने को विवश हैं। लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द नाली का साफ सफाई किया जाए l