यातयात प्रभारी ने चलाया संघन वाहन जांच एवं जागरूकता अभियान l
कई गाड़ियों का कटा चलान कई गाड़ी थाना परिसर में हुआ जब्त
R9 भारत से जयकांत कुमार की रिपोर्ट ll
चंदवारा : सड़क दुर्घटनाओं और
आपराधिक मामलों को रोकने के लिए वाहन जांच अभियान चलाया गया l आए दिन क्षेत्र में बढ़ रहे सड़क दुर्घटना और आपराधिक मामलों पर विराम लगाने के लिए यातयात प्रभारी ओम प्रकाश के द्वारा शनिवार को मोटर साइकिल जांच अभियान चलाया। इस दौरान दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट और वाहन के कागजात की जांच पड़ताल की गई। जिसमें दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगा कर वैध ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ड्राइविंग करने की भी हिदायत दी l मौके पर यातायात प्रभारी ने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 31जनवरी तक चलेगा इस दौरान जो भी व्यक्ति बिना हेलमेट बिना कागजात बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाते पकड़े जाएंगे उस पर कानून कार्यवाही की जाएगी l मौके पर कई पुलिस बल के जवान मौजूद थे।