खून से लथपथ घायल बच्ची को देख नर्सिंग कर्मी CHCपर बना अकर्मण्य

रुदावल ( भरतपुर)

खून से लथपथ घायल बच्ची को देख नर्सिंग कर्मी CHCपर बना अकर्मण्य

 

भरतपुर जिले के रुदावल क्षेत्र में CHC द्वारा की गई एक लापरवाही का मामला सामने आया है, जिसमे जब एक व्यक्ति अपनी भतीजी के इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा तो वहां मौजूद नर्सिंगकर्मी ने उसे यह कहकर लौटा दिया कि अस्पताल में टांके लगाने के लिए सुई धागा उपलब्ध नहीं है, इसलिए बच्ची को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल ले जाये। सतीश निवासी रुदावल ने शिकायत देते हुए बताया कि मेरी भतीजी गुन्नु (6) दोपहर को खेलते समय अचानक गिर गई, जिससे उसकी नाक और आंख में चोट आ गई। इलाज के लिए जब उसे रुदावल CHC ले जाया गया तो वहां मौजूद मुकेश नामक एक नर्सिंगकर्मी ने बच्ची को देखकर कहा कि हमारे पास टांके लगाने के लिए सुई धागा नहीं है इसलिए आप बच्ची को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल ले जाओ। प्राप्त जानकारी अनुसार रुदावल में बच्ची को प्राथमिक उपचार नहीं मिलने के बाद परिजन बच्ची को लेकर आरबीएम अस्पताल पहुंचे, जहां बच्ची का इलाज किया गया। बच्ची को भरतपुर के RBM अस्पताल ले जाने के लिए रुदावल अस्पताल की तरफ से एम्बुलेंस की व्यवस्था भी नहीं करवाई गई, जिसपर बच्ची के परिजन किराए की गाड़ी से उसे आरबीएम अस्पताल लेकर आये। बच्ची के परिजन बेहद गरीब परिवार से हैं। पीड़ित परिजनों ने मामले की शिकायत स्थानीय विधायक, कलेक्टर, एडीएम एवं बीसीएमओ से की है।

रुदावल से संवाददाता रामेश्वर वशिष्ठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!