पलामू: चैनपुर थाना क्षेत्र में पतरातु के पांडेय गिरोह के दो गुर्गों की हत्या

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू

पलामू: चैनपुर थाना क्षेत्र में पतरातु के पांडेय गिरोह के दो गुर्गों की हत्या

चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा में शनिवार को गैंगवार का मामला सामने आया, जिसमें पतरातु के पांडेय गिरोह के दो गुर्गों की आपसी रंजिश में हत्या कर दी गई। मारे गए गुर्गों की पहचान भारत पांडेय उर्फ भरत सिंह और दीपक साव उर्फ ढोला के रूप में हुई है।

घटनास्थल पर कई खोखे बरामद हुए हैं, जो यह संकेत देते हैं कि वारदात में भारी गोलीबारी हुई। मृतकों में से एक पिछले साल जेल से रिहा हुआ था, जबकि दूसरा पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था। घटना के बाद पलामू एसपी रीष्मा रमेशन और एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद समेत सदर, पाटन, चैनपुर और सतबरवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि इस घटना को आपसी रंजिश के कारण अंजाम दिया है ऐसा प्रतीत होता है। मामला रामगढ़ जिला से जुड़ा हुआ है। फिलहाल, क्षेत्र में पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस ने मौके से कई साक्ष्य जुटाए हैं और आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। हत्या के पीछे के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है। इस घटना में दो अन्य लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!