चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
जाना स्माॅल फाइनेंस बैंक भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मान्यता प्राप्त के लिए राष्ट्रीय स्तर पर स्व नियामक संगठन द्वारा कोरबा जिले के सोनगुढ़ा में माइक्रोफाइनेंस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कोरबा //जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा मान्यता प्राप्त के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक ‘स्व नियामक संगठन’ है) द्वारा कोरबा जिले के सोनगुढ़ा में माइक्रो फाइनेंस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को वित्तीय मामलों की बेहतर समझ प्रदान करना था। इसमें शामिल थी।
* बचत और निवेशः बचत योजनाओं और निवेश विकल्पों के बारे में जानकारी प्रदान करना।
* ऋण और कर्जः ऋण लेने और चुकाने के बारे में मार्गदर्शन देना।
* बजटिंगः बजट बनाने और खर्च को नियंत्रित करने के तरीके सिखाना।
* बीमाः विभिन्न प्रकार के बीमा योजनाओं के बारे में जानकारी देना।
 
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
 
धोखाधड़ी से बचावः वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के लिए आवश्यक सावधानी बरतने के बारे में शिक्षा प्रदान करना। श्री सुधीर माधवन बिजनेस हेड जाना बैंक श्री विजय चौधरी डिप्टी नेशनल हेड करते हुए कहा, “वित्तीय साक्षरता किसी भी व्यक्ति के जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। इस कार्यक्रम के माध्यम से, हम लोगों को उनके वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेंगे | उन्होंने बताया कि कोरबा जिले में
जाना बैंक भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करने की योजना बनाई है। यह इसलिये भी किया जा रहा है, क्योंकि विगत कई दिनों से इस इलाके में अनधिकृत लोग आप लोगों के बीच भ्रामक प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ग्राहक को किसी भी तरह के शिकायत हो तो लोन कार्ड में दिए गए ‘ग्राहक शिकायत निवारण’ फ़ोन नंबर पर अपना शिकायत दर्ज करवाएं, और किसी भी तरह के धोखा धरी में ना परे।
दिनांक 07-01-2025 को कोरबा जिले सोनगरा के गांव में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती लक्ष्मी देवी कंवर वित्तीय साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विस्तृत रूप से व्याख्यान दिए और जाना बैंक द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम’ की सराहना और बताया कि महिलाएं अपने जरुरत के हिसाब से ही कर्ज लें और समय पर वापसी करें। ज्ञातब्य हो कि उक्त कार्यक्रम का आयोजन जाना बैंक कोरबा शाखा द्वारा किया गया जिसमें। ब्रांच मैनेजर रंजीत धीवर , ब्रांच मैनेजर दीपक त्रिपाठी रीजनल हेड पूर्णानंद ठाकुर , एरिया हेड नकुल साहू एरिया हेड पवन राठौर , कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर राकेश खूंटे द्वारा इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया