राजाखेड़ा की दिहोली थाना पुलिस और डीएसटी की तीन टीमों ने अवैध चंबल रेता को लेकर की कार्रवाई,तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ एक जेसीबी मशीन को किया जप्त
धौलपुर जिले के राजाखेड़ा उपखंड की दिहोली थाना पुलिस और डीएसटी की तीन टीमों ने अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित चंबल घड़ियाल क्षेत्र से अवैध चंबल रेता बजरी से भरे हुए तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जप्त किया है इसी के साथ पुलिस ने अवैध मिट्टी की खुदाई करते हुए एक जेसीबी मशीन को भी पकड़ा है। मामले को लेकर दिहोली थानाधिकारी परमजीत सिंह ने बताया कि डीएसटी टीम की सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के रामबाबा मंदिर के पास, जैतपुर जाने वाले कच्चे रास्ते और माधोपुरा चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान टीम ने अवैध चंबल रेता बजरी से भरे हुए तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जप्त किया है। पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर चालक ऊबड़-खाबड़ जगह व फसल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। थानाधिकारी ने बताया कि टीम ने कार्रवाई के दौरान एक जेसीबी मशीन को अवैध मिट्टी की खुदाई करते हुए पकड़ा है। फिलहाल पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है।
कार्रवाई में ये रहे मौजूद-:
कार्रवाई करने वाली टीम में दिहोली थानाधिकारी परमजीत सिंह के साथ एएसआई श्याम सुंदर, हेड कांस्टेबल जसराम, सूरजभान, हेड कांस्टेबल डीएसटी दीनदयाल, ईश्वर दयाल, माखन सिंह, कांस्टेबल राममोहन, राजेश, लक्ष्मण सिंह, राधेश्याम, सुरजीत, शंभू दयाल, कोमल सिंह, गजेंद्र सिंह, हजारीलाल, अशोक, सूवेंदार, धर्मेंद्र, राजेंद्र, सुरेश, देवराज, अश्विनी, शिशुपाल, वासुदेव, राजकुमार आदि मौजूद रहे। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा