कोरबा जिले के जिंजरा कटघोरा में माइक्रो फाइनेंस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
कोरबा जिले के जिंजरा कटघोरा में माइक्रो फाइनेंस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

कोरबा//“माइक्रो फाइनेंस इंडस्ट्री नेटवर्क (MFIN) द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित” ‘माइक्रोफाइनेंस इंडस्ट्री नेटवर्क (MFIN) (जो कि भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा मान्यता प्राप्त NBFC – MFI के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक ‘स्व नियामक संगठन’ है) द्वारा कोरबा जिले के जिंजरा कटघोरा जिला कोरबा में माइक्रो फाइनेंस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को वित्तीय मामलों की बेहतर समझ प्रदान करना था। इसमें शामिल थी :
• बचत और निवेश: बचत योजनाओं और निवेश विकल्पों के बारे में जानकारी प्रदान करना।
• ऋण और कर्ज: ऋण लेने और चुकाने के बारे में मार्गदर्शन देना।
• बजटिंग: बजट बनाने और खर्च को नियंत्रित करने के तरीके सिखाना।
• बीमा: विभिन्न प्रकार के बीमा योजनाओं के बारे में जानकारी देना।
• धोखाधड़ी से बचाव: वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के लिए आवश्यक सावधानी बरतने के बारे में शिक्षा प्रदान करना।
श्री धीरज सोनी, रीजनल हेड -MFIN ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा, “वित्तीय साक्षरता किसी भी व्यक्ति के जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। इस कार्यक्रम के माध्यम से, हम लोगों को उनके वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेंगे।उन्होंने बताया कि कोरबा जिले में कुल 30 माइक्रो फाइनेंस कम्पनियां कार्यरत है, ये सभी माइक्रो फाइनेंस कम्पनियां RBI द्वारा रेगुलेटेड होती है | MFIN ने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करने की योजना बनाई है। यह इसलिये भी किया जा रहा है, क्योंकि विगत कई दिनों से इस इलाके में अनधिकृत लोग आप लोगों के बीच भ्रामक प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ग्राहक को किसी भी तरह के शिकायत हो तो लोन कार्ड में दिए गए ग्राहक शिकायत निवारण’ फ़ोन नंबर पर अपना शिकायत दर्ज करवाएं, आप MFIN के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी अपना शिकायत दर्ज करवाकर अपना – अपना समाधान करवा सकते हैं।
दिनांक 09-01-2025 को जिले के जिंजरा गांव में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत जिंजरा के सरपंच श्री मनीराम बिंझवार जी ने वित्तीय साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विस्तृत रूप से व्याख्यान दिए और MFIN द्वारा आयोजित ‘माइक्रो फाइनेंस जागरूकता कार्यक्रम’ की सराहना और बताया कि महिलाएं अपने जरुरत के हिसाब से ही कर्ज लें और समय पर वापसी करें।
ज्ञातब्य हो कि उक्त कार्यक्रम का सहयोग से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!