RAJESH KUMAR, BIHAR DESK
संवाददाता राजेश कुमार
सारण बिहार:- बेखौफ़ अराधियों ने ऋचा गैस एजेंसी के स्टाफ को गोली मार दी है
बड़ी खबर सीवान से जहा बेख़ौफ़ अपराधियो ने ऋचा गैस एजेंसी के स्टाफ को गोली मार दी है।ऋचा गैस एजेंसी के गोदाम इंचार्ज सह कैसियर अमित कुमार सिंह को अपराधियों ने गोली मारी है।गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना की पुलिस दल बल के साथ सदर अस्प्ताल पहुच मामले की जाँच में जुट गए है
ऋचा गैस एजेंसी के गोदाम इंचार्ज सह कैसीयर अमित कुमार सिंह को अपराधियों ने उस वक्त गोली मारी जब अपने गोदाम को बंद कर सारा पैसा लेकर घर जा रहे थे तभी अपराधियों ने घटना अंजाम दिया।जब अस्थानिय लोग दौरे तो अपराधी पैसा से भरा बैग छोड़ फरार हो गए।