14 जनवरी धौलपुर
धौलपुर में जल भराव एवं नेशनल हाईवे के दोनों तरफ सर्विस रोड का शीघ्र होगा उद्धार :-राज भूषण सिंह
आज दिनांक 14 जनवरी 2025 को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व सांसद मनोज राजोरिया, पीएमओ विजय सिंह एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विसंबर दयाल शर्मा के साथ मिलकर केंद्रीय राज्य जल शक्ति मंत्री राज भूषण सिंह चौधरी से सर्किट हाउस में मुलाकात की एवं धौलपुर की समस्याओं से उनको अवगत कराया और उनके शीघ्र निराकरण के लिए कहा कार्यकर्ताओं ने समस्याओं को एक पत्र के माध्यम से लिख कर दिया जिसमें मचकुंड चौराहे से सदर थाना तक की दोनों तरफ की सर्विस लाइन पर भारी गड्ढे एवं जल निकासी की गंभीर समस्या, मचकुंड चौराहे पर आए दिन होने वाली घटनाओं से निजात दिलाने के लिए ओवर ब्रिज का निर्माण एवं धौलपुर जिले की गंभीर समस्या चोपड़ा महादेव से लेकर नर्सरी रोड के इर्द-गिर्द एवं गोविंद वाटिका राजाखेड़ा बाईपास क्षेत्र में भारी जल भराव की विकट समस्या को प्रमुखता से लेकर शीघ्र निपटान के लिए कहा और मंत्री महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया, पूर्व सांसद मनोज राजोरिया ने तत्काल प्रभाव से नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट डायरेक्टर उमाशंकर मीणा से बात कर 15 दिन में शीघ्र हल निकालने के लिए कहा मंत्री ने सभी समस्याओं के शीघ्र निराकरण को प्रमुखता से लेने के लिए कहा, केंद्रीय राज्य जल शक्ति मंत्री भूषण सिंह चौधरी दो दिवसीय धौलपुर पर आए हुए हैं, इस अवसर पर जिला महामंत्री मदन कोली, पूर्व जिला उपाध्यक्ष कमल पहाड़िया, भरतपुर संभाग सह मीडिया प्रभारी मुकेश सक्सेना, पूर्व कार्यालय मंत्री नंदकिशोर शुक्ला, मरैना मंडल अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा, मरैना मंडल महामंत्री रविंद्र सिंह हतवारी, पूर्व जिला मंत्री विनय परमार, सोशल मीडिया लोकसभा प्रभारी रितेश सक्सेना, राजकुमार गुर्जर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहेl
ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह चाहर धौलपुर