,राजाखेड़ा थाने में हुई सीएलजी की बैठक बुलाई ,,

,,राजाखेड़ा थाने में हुई सीएलजी की बैठक बुलाई ,,

राजाखेड़ा—– राजाखेड़ा थाने में नवनियुक्त सी आई रामकिशन यादव के द्वारा सीएलजी की बैठक बुलाई गई, जिसमें राजाखेड़ा के तमाम गणमान्य लोगों ने एवं महिला शक्ति ने भाग लिया मीटिंग के अंदर चोरी साइबर क्राइम फर्जी बाड़े एवं अन्य दर्जनौ और उदाहरण देकर के सी आई के द्वारा बैठक में सभी गणमान्य लोगों को उदाहरण दे दे करके समझाया गया ,सबसे प्रथम बताया कि हम और आप सब सभी एक चादर के नीचे सोने वाले हैं फिर भी हमको सतर्क रहने की आवश्यकता है एवं धोखाधड़ी करने वाले आपराधिके लोगों से सतर्क रहें एवं ऐसे व्यक्तियों की पुलिस को सूचना दें पुलिस तभी सफल हो पाएगी जब पुलिस को सूचना मिलती रहे एवं पुलिस और पब्लिक का मेलजोल बना रहे वह पब्लिक के सहयोग के लिए भी पुलिस सदैव तत्पर है वह पुलिस को सूचना समय पर ही मिलनी चाहिए। एवं जनता के द्वारा कुछ व्यक्तियों ने जन समस्या हेतु अपने सुझाव दिए एवं बेफालतू बिना काम के थाने में आने जाने वाले लोगों पर लगाम लगाई जाए ,अंत में जनता द्वारा पुलिस को भरपूर सहयोग देने का एवं पुलिस द्वारा जनता को भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया गया आम जनके परिचय के बाद नारी शक्ति का परिचय लेने एवं सुझाव लेने के लिए थाना अधिकारी खुद उनके पास पहुंचे महिला नारी शक्ति को खुद खड़े होकर प्रणाम किया, उनकी यह सादगी पसंद आयी,बैठक में थाना अधिकारी रामकिशन यादव के साथ ASI वीरेंद्र सिंह,, बल्केश्वर दत्त तिवारी,, हेड कांस्टेबल विजय सिंह हेड कांस्टेबल किलेदार मीणा हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह व अन्य पुलिस के कर्मचारी उपस्थित रहे। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!