चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
अखिल भारतीय श्री चंद्रवंशीय कंवर राठिया समाज उत्थान समिति कोरकोमा संभाग की वार्षिक सम्मेलन सह शपथग्रहण समारोह सम्पन्न
तौलीपाली//मीडिया प्रभारी जगदीश राठिया से प्राप्त जानकारी अनुसार
अखिल भारतीय श्री चंद्रवंशीय कंवर राठिया समाज उत्थान समिति कोरकोमा संभाग के मेजबानी में ग्राम तौलीपाली में समाज के आराध्य ठाकुर देवता की सेवा पूजन पांच पचासी ग्राम बैगाओं द्वारा प्रारंभ किया गया
सम्मेलन के मुख्य अतिथि श्री दुर्गा प्रसाद राठिया ने कहा- समाज के नीति नियम को समाज में लागू कर ही एक रास्ते में ले जाया जा सकता है इसलिए आप सब सामाजिक नियम का पालन करें और कराएं। राठिया समाज के संरक्षक श्री दौलतराम राठिया ने समाज की मृत्यु संस्कार पर बनी नियम को अनदेखा करने पर चिंता जताया और कहा कि मृतक के परिजनों को कपड़े भेंट न कर आर्थिक सहयोग करने से मृतक की सच्ची श्रद्धांजलि होगी, श्री दुबराज सिंह राठिया (केंद्रीय सहायक पीठासीन अधिकारी) ने शिक्षा और स्वास्थ्य पर उद्बोधन देते हुए प्राथमिक शिक्षा और अनावश्यक खर्च पर कटौती कर शिक्षा पर निवेश करने जोर दिया । उन्होंने आगे बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार वालों की संतान जो प्रतिभाशाली हैं उन्हें विकास समिति द्वारा आर्थिक सहयोग देने की जानकारी दी । पूर्व सहायक आयुक्त श्री जनकराम राठिया ने समाज के राठिया (कंवर) समाज की गतिविधि और ठाकुर देव ट्रस्ट जो शिक्षा के साथ हमारी संस्कृति का रक्षक है पर प्रकाश डाला। उन्होंने लोगों को अपील करते हुए कहा कि समाज को यदि आरक्षण की बैशाखी चाहिए तो अपनी संस्कृति और परंपरा को जिंदा रखना होगा और राठिया समाज के नीति नियम को सुचारू रूप से पालन कराना होगा। सभा को राठिया समाज के केंद्रीय सचिव श्री मानसिंह राठिया ने भी संबोधित किया, उन्होंने सामाजिक नियमावली का वाचन कर विभिन्न संस्कारों के लिए बनी नियमों को कड़ाई से पालन करने और इन नियमों के पालनार्थ निगरानी समिति बनाने पर जोर दिया, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री तारा सिंह राठिया (पूर्व अध्यक्ष, अनु.जन जाति आयोग छ.ग.) ने सभा को संबोधित करते हुए समाज में कृषि के आधुनिकीकरण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कृषि अर्थव्यवस्था की रीढ़ है इसे नवीनतम पद्धति से अपनाकर समाज को नई दिशा दिया जा सकता है। इन वक्ताओं के मध्य में राठिया समाज की संस्कृति की झलक नन्ही-नन्ही बालिकाओं द्वारा सुवा नृत्य का प्रदर्शन होता रहा जो श्रोताओं को नीरसता से दूर करता और कार्यक्रम में समां बांधता रहा । तत्पश्चात पीठासीन अधिकारी श्री जनकराम राठिया ने कोरकोमा संभाग के संभागीय/क्षेत्रीय/मंडल/ग्राम स्तरीय पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई और समाज को जोड़ने की अपील करते हुए शुभकामनाएं दी।
इस कार्यक्रम का सफल मंचसंचालन श्री ऋषिकुमार राठिया (शिक्षक) सिमकेदा व आभार व्यक्त गरुण सिंह राठिया क्षेत्रीय अध्यक्ष ने किया ।
सम्मेलन में सर्व श्री मनमोहन सिंह राठिया, उपाध्यक्ष केन्द्रीय समिति हाटी, यादनसिंह राठिया, मोहित राम राठिया, रेणुका राठिया केंद्रीय उपाध्यक्ष, शुकवारा राठिया,रामेश्वरी राठिया, गणेशराम राठिया, गोवर्धन राठिया, नरेश्वर राठिया, जोतराम राठिया, करमसिंह राठिया, मानसिंह राठिया सिमकेदा, चनेशराम राठिया , सुंदरसिंह राठिया, गरूणसिंह राठिया, सीताराम राठिया, सत्यपाल राठिया, नत्थूसिंह राठिया,रामायण राठिया, राजाराम राठिया, फूलसिंह राठिया सोनपुरी, महेंद्र सिंह राठिया, सहित ग्राम कोरकोमा संभाग के सभी क्षेत्रवासी, जनप्रतिनिधि, समाज प्रमुख तथा भारी संख्या में महिलाएं, पुरुष व बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम पंचायत तौलीपाली एवं आस पास गांव के भारी संख्या में महिलाएं पुरुष उपस्थित थे ।