भरतपुर 21 जनवरी
उप तहसील लखनपुर को तहसील कार्यालय मे क्रमोन्नत करने की मांग करते हुए सौंपा ज्ञापन
भरतपुर.नदबई के उप तहसील कार्यालय लखनपुर को तहसील कार्यालय में क्रमोन्नत करवाये जाने की मांग को लेकर समाजसेवी एडवोकेट महेश लखनपुर के नेतृत्व मे युवाओं ने नायब तहसीलदार दीपा यादव को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में एडवोकेट महेश लखनपुर ने बताया की गांव लखनपुर को उप तहसील का दर्जा प्राप्त किये हुये बहुत समय हो चुका है। उप तहसील कार्यालय से 44 रेवेन्यू गांव जुडे हैं मापदंडानुसार कार्यालय उप तहसील लखनपुर को क्षेत्रीय जनभावनाओं को ध्यान में रखकर तहसील कार्यालय में क्रमोन्नत की मांग की इस अवसर पर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी धर्मेन्द्र सांतुरूक,अध्यक्ष दीवान सिंह, डोरीलाल कटारा, प्रभूदयाल शर्मा,पूर्व सरपंच समयसिंह जाटव,उप सरपंच विजय सिंह जाटव, नवनीत चौधरी,पुष्पेंद्र बछामदी,धर्मा मैडिकल,जीतो नंबरदार,दिनेश चंद शर्मा नदबई,चमनअग्रवाल,यदुवीर,उमेश डीलर आदि उपस्थित रहे..!!
भरतपुर से हेमंत दुबे