प्रतिभावान युवाओं पंडित शिवराज शर्मा डोरे लाल कैवर्त, रविशंकर हलवाई, संदीप पांडे, को उनकी उपलब्धियों पर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया

प्रतिभावान युवाओं पंडित शिवराज शर्मा डोरे लाल कैवर्त, रविशंकर हलवाई, संदीप पांडे, को उनकी उपलब्धियों पर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट

प्रतिभावान युवाओं पंडित शिवराज शर्मा डोरे लाल कैवर्त, रविशंकर हलवाई, संदीप पांडे, को उनकी उपलब्धियों पर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया
तिलकेजा//26 जनवरी 2025 रविवार को गाँव के बहुत ही प्रतिभावान युवाओ पंडित शिवराज शर्मा श्री डोरेलाल कैवर्त श्री रविशंकर हलवाई श्री संदीप पांडेय को उनकी उपलब्धियों पर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया ग्राम के चिकित्सालय जिनकी सेवाभाव सहयोग की जितनी प्रसंसा किया जाए कम है उन्हें भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
दिपावली पर बहन बेटियों के द्वारा सुन्दर सुन्दर रंगोली बनाए जाने पर प्रोत्साहन स्वरूप स्मृति चिन्ह पुरस्कार देकर कमला सोनोग्राफी कोरबा के द्वारा डॉ ममता अनिल अग्रवाल जी के द्वारा 18 प्रतिभागियों को प्रदान किया गया
वरिष्ठ नागरिक मंच के सदस्यों एव मुख्य अतिथि डॉ ममता अनिल अग्रवाल डॉ संतोष कुमार कंवर पंडित शिवराज शर्मा जी के सारगर्भित उद्बोधन से किया गया
मंच संचालन श्रीमति ज्योति पांडेय के द्वारा बहुत ही सुन्दर वातावरण मे किया गया
डॉ ममता अग्रवाल अनिल अग्रवाल के द्वारा इच्छा जाहिर किया गया कि वर्ष 2025 की दीपावली पर गाँव की माताओं, बहनो, बेटियों, को और सम्मान दिया जाएगा जो आगे निरंतर चलता रहेगा गाँव के प्रतिभाशाली युवा, युवतीओ को भी सम्मानित करते रहेंगे वरिष्ठ नागरिक मंच का उद्देश्य अपने अनुभवों से गाँव के प्रतिभाशाली बच्चों को प्रोत्साहित करना उचित मार्गदर्शन देकर आगे बढ़ाना है कार्यक्रम मे वरिष्ठ नागरिक श्री भाऊराम धीवर श्री सन्तकुमार पांडेय श्री निर्मल साव श्री राम मनोहर सोनी श्री सहदेव कैवर्त लखन कैवर्त जी श्रीमती प्रतिभा शर्मा श्रीमती सुशीला हलवाई एव गाँव के प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति रहीं कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ नागरिक मंच के सदस्य मनी लाल हलवाई के अथक प्रयास से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!