वरिष्ठ सहायक राजेंद्र सिंह का भव्य विदाई समारोह,समर्थकों ने किया सम्मानित।
राजाखेड़ा।राजाखेड़ा पंचायत समिति में वरिष्ठ सहायक राजेंद्र सिंह शुक्रवार को पंचायतीराज विभाग से सेवानिवृत्त हुए।उनके सेवाकाल के समापन पर पंचायत समिति कार्यालय में एक भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया।जहां उनके सहयोगियों और हजारों समर्थकों ने उन्हें सम्मानित किया।विकास अधिकारी रामदीन गुर्जर ने बताया कि राजेंद्र सिंह का परिवार समाज सेवा में हमेशा अग्रणी रहा है।उनके पिता फूल सिंह ने चार बार ग्राम पंचायत नाहिला के सरपंच के रूप में अपनी सेवाएं दीं।इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उनकी पुत्री ने भी दो बार ग्राम पंचायत सरपंच पद को सुशोभित किया।उनकी दूसरी पुत्री ने भी राजाखेड़ा पंचायत समिति की प्रधान के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।कार्यक्रम के दौरान समारोह में जनसैलाब उमड़ा।और राजेंद्र सिंह के सम्मान में आयोजित इस समारोह में पंचायत समिति के संपूर्ण स्टाफ सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक,अधिकारी, कर्मचारी और उनके हजारों समर्थक शामिल हुए।इस दौरान उन्हें सम्मान पत्र,उपहार और शुभकामनाएं भेंट की गईं। सभी ने उनके कुशल प्रशासनिक कार्यों और समाज सेवा में उनके योगदान की प्रशंसा की।नई पारी के लिए शुभकामनाएं दी।समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने राजेंद्र सिंह के दीर्घायु, स्वस्थ और सुखद भविष्य की कामना की।विदाई के इस भावुक क्षण में उन्होंने भी सभी सहयोगियों, अधिकारियों और समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त किया और समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहने का संकल्प लिया।समारोह ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सच्ची सेवा का मूल्यांकन समाज हमेशा करता है,और ईमानदारी व निष्ठा से किए गए कार्यों की पहचान लोगों के दिलों में अमिट रहती है। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा