बारां

स्लग _544 साल में पहली बार निकली श्रीजी धर्म ध्वजायात्रा, आर्मी बैंड ने दी प्रस्तुति, बूंदी महाराजा हुए शामिल

एंकर _बारां। शहर के आराध्यदेव व नगर सेठ श्री कल्याणरायजी महाराज (श्रीजी) के ध्वजा महोत्सव का आयोजन बसंत पंचमी के अवसर पर रविवार को किया गया। शोभायात्रा दोपहर 12 बजे शहर के श्रीजी मंदिर से शुरू हुई। जहां से धर्मादा चौराहा, प्रताप चौक  होते हुए वापस श्रीजी मंदिर पर पहुंची। शोभायात्रा का विभिन्न मार्गो में पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में साम्प्रदायिक सद्भाव भी देखने को मिला जहां बोहरा समाज ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।इस दौरान पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया ने श्रीजी महाराज की पालकी उठाई। शोभायात्रा में विभिन्न झांकियों के साथ  महिला, पुरुष व युवा शामिल रहे। शोभायात्रा में आर्मी बैंड के द्वारा प्रस्तुति दी गई वहीं बूंदी महाराज वंश वर्धन सिंह भी शामिल हुए। जन-जन के आराध्य भगवान श्री कल्याण राय जी के 544 पर प्राकृटय स्थापना दिवस पर सराफा बाजार में पूरी धार्मिक परंपरा और अतिथियों के विशेष सम्मान के साथ स्वागत किया गया। आगंतुकों के लिए श्री कल्याण राय जी मंदिर की भोग लगी हुई केसरिया दूध की खीर का वितरण किया गया। शोभायात्रा में बूंदी के महाराव राजा वंशवर्धन सिंह मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि वनखंडी बालाजी मंदिर के महंत सत्यप्रकाश शर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने की। शोभायात्रा में शामिल रहे जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी भी शोभायात्रा में शामिल रहे।
पंकज राठौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!